सिलिकोसिस पीड़ितों, श्रमिक अधिकारों और बाल संरक्षण के मुद्दों पर जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों, विशेष रूप से सिलिकोसिस जैसी गंभीर व्याधियों से पीड़ित मजदूरों की समस्याओं के समाधान और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सूतडा गांव के पंचायत भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एक्शन एड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अर्पित जैन ने सिलिकोसिस पेंशन, विधवा पेंशन, पालनहार योजना, एकल नारी पेंशन, विकलांग पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनेक श्रमिक सिर्फ पेंशन सत्यापन न हो पाने के कारण योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। इस हेतु उन्होंने ई-मित्र के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी।
खनन विभाग से भवानी सिंह ने श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभागीय स्तर पर समाधान का भरोसा दिलाया। बाल संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने बच्चों के अधिकारों, शिक्षा के महत्व और बाल विवाह की हानियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रमिकों को समझाया कि बच्चों को स्कूल भेजना ही उनका सबसे बड़ा संरक्षण है।
एक्शन एड जिला समन्वयक ज़हीर आलम ने कार्यक्रम में ‘बाल विवाह मुक्त बूंदी अभियान 2.0’ एवं ‘बाल मैत्रीपूर्ण अभियान’ की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनों को बाल विवाह और बाल श्रम को जड़ से समाप्त करने की शपथ भी दिलवाई।
अंत में एक्शन एड की राज्य प्रबंधक सिओंन कांगोरी ने कहा कि जनसुनवाई में जो समस्याएं सामने आई हैं, उन्हें पहले जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो राज्य स्तर पर भी इन मुद्दों की वकालत की जाएगी, ताकि पीड़ितों को उनका उचित अधिकार मिल सके।
कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग की आउटरीच वर्कर दीपिका वशिष्ठ, चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक राम नारायण गुर्जर, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सुरेश भील, सुरेश रेगर, मुकेश बंजारा, छितर, किशन, जगदीश, नरसिंह, राधाबाई, प्रभुलाल, सुनील मेघवाल, गुड्डी बाई सहित बड़ी संख्या में खान श्रमिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड समन्वयक सवाराम गरासिया द्वारा किया गया।