जवाहर नवोदय विद्यालय बूंदी के 46 विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस 2025 में सफलता हासिल की
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जवाहर नवोदय विद्यालय, बूंदी ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को कायम रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस 2025 में शानदार सफलता दर्ज की है। विद्यालय के कुल 50 विद्यार्थियों में से 46 ने इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि यह सफलता विद्यालय की समर्पित शैक्षणिक टीम, जिसमें सीओई के मोहम्मद शाहनवाज आलम, अनुभव सुंदरिया, अजय कुमार एवं सैफ फारूकी शामिल हैं, के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर विद्यालय के छात्र प्रियांश राठौर ने 147 वीं, यश कुमार ने 473 वीं, गौरव सिंह ने 366वीं, वैभव मीणा ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए तीसरी (3) रैंक तथा अभिषेक मीणा ने 185वीं रैंक हासिल की है।
मीणा ने इस अवसर पर कहा, “विद्यालय के विद्यार्थियों की यह अभूतपूर्व सफलता एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र भी समर्पण, कड़ी मेहनत और योग्य मार्गदर्शन से देश की सर्वोच्च तकनीकी संस्थाओं में स्थान बना सकते हैं।” उन्होंने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के अथक परिश्रम, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग को दिया।
प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय हैं।