राजस्थान

सड़को पर सन्नाटा व छतों पर शहर ने ये काटा वो काटा से गुंजायमान किया आसमान.. Silence on the roads and on the roofs, the city resounded with this bite and that bite.

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शनिवार को जिले में मकर सक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ सूनी सड़कों व जोश में गीतों से गूंजती छतों पर पतंगों के साथ मनाया। सर्द हवाओं के बावजूद अलसुबह से ही युवा छतों पर पहुंच पतंगबाजी का लुफ्त उठाने लगे। दिन भर ’वो काटा…य, ’वो..अलग्ग हैं’, ’काटा रेरेरेरे….’ से आसमान गुंजायमान हो गया। जयपुर के बाद राजस्थान में बूंदी शहर का नाम पतंगबाजी सुर्खियों में आता है, यहां पतंगबाजी हाड़ाओं के समय से ही चली आ रही है, जहां हर घर परिवार अपने बड़े बुजुर्गों के संग छतों पर पहुंचकर पतंगबाजी करता है। पर्व पर दूरदराज के रिश्तेदार भी अपने अपने बून्दी के रिश्तेदारों के यहां पहुंचकर और पतंगबाजी करते नजर आएं। हाडौती का एकमात्र शहर बूंदी, जहां जबरदस्त पतंगबाजी देखने को मिलती है। इस दिन सारा शहर छतों पर नजर आया। दिनभर पतंगबाजी के बाद आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया। शाम ढलने के बाद दिये वाले पतंग आसमान में छोड़े गए, जिनसें आसमान आतिशबाजी ओर पैराशूट से सितारों सा चमकने लगा, मानो की सितारे चमक रहे हो।

सड़को पर सन्नाटा व छतों पर शहर ने ये काटा वो काटा से गुंजायमान किया आसमान.. Silence on the roads and on the roofs, the city resounded with this bite and that bite.

गौशाला परिसर में मनाया गौपूजन व गोदान उत्सव
शनिवार को मकर सक्रांति के पर्व पर श्रीजयनिवास गणेश गौशाला ठीकरदा रामेश्वर महादेव मोड़ स्थित नए आधुनिक गौशाला परिसर में गौपूजन व गोदान उत्सव मनाया गया। धर्म प्रेमी परिवारों द्वारा गौमाता का पूजन कर गुड़, तिल्ली का प्रसाद खिलाया गया व गोदान किया गया। इस अवसर पर गौशाला के संरक्षक हुक्म चंद सोनी, अध्यक्ष प्रेम शंकर शर्मा, मंत्री राधारमण माथुर, कार्य कारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, नाथू लाल वैष्णव प्रबंधक भगवान प्रजापत, प्रवीण गौतम अन्य गोसेवक उपस्थित रहे।

गणपति सेवा आश्रम ने बांटे कंबल
श्री गणपति सेवा आश्रम द्वारा बांसी गाँव के अंबिका माताजी मंदिर पर सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा के आतिथ्य में कंबल वितरित किए गए। कडकडाती ठंड से बचाव के लिए बांटे गए कंबल मिलने पर जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर आनद की अनुभूति दिखाई दी। संस्था की संरक्षिका सुमित्रा ओझा ने गणपति सेवा आश्रम द्वारा किये जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अध्यक्ष ध्रुव व्यास, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कैलाश शर्मा, आलोक दाधिच सहित स्थानीय उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल मे कम्बल किए दान
मकर सक्रांति के अवसर शनिवार को राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं संगठन से प्रेरणा लेकर एमसीएच के नर्सिंग अधिकारी सुदेश गौतम, कृष्णा शर्मा, शिखा गौतम और अवनीश गौतम ने सामान्य चिकित्सालय पीएनसी वार्ड मे 42 कम्बलो का दान किए। इस मौके पर पीएमओ प्रभाकर विजय ने आभार प्रकट करते हुए शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह ने सभी संबंध संगठन इसी प्रकार प्रेरणा लेकर सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वन किया। इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह, नर्सेज जिलाध्यक्ष रितेश सोनी सहित नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।