राजस्थान

स्कूली बैग एवं स्टेशनरी पाकर खिलें बच्चों के चेहरे Children’s faces blossom after getting school bags and stationery

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मंगलवार को शहर के नैनवा रोड क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र 100 बच्चों को संकल्प सेवा संस्थान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के मुख्यातिथ्य में स्कूली बैग एवं स्टेशनरी वितरित की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निजी संस्थाओं और प्रतिनिधियों से आगे आकर आंगनबाड़ियों को गोद लेने की अपील क़ी, ताकि इनमें संसाधनों की कमी न रहे और इनमें बेहतर से बेहतर कार्य किया जा सके और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हो सके। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों को अच्छे से बच्चों के लिए काम करने के लिए कहा। अध्यक्ष महिमा शर्मा, मेघा सिंह, भारती लालवानी, गायत्री आलोरिया, निशा सालीवाल, गुरमीत सिंह, आंगनवाड़ी सहयोगिनी रेखा पाराशर, कार्यकर्ता बीना पाराशर, सहायिका हेमलता, बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे एवं उनकी माताएं सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

स्कूली बैग एवं स्टेशनरी पाकर खिलें बच्चों के चेहरे Children’s faces blossom after getting school bags and stationery