नवग्रह जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान का हवन के साथ हुआ भव्य समापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गुरुनानक कॉलोनी स्थित नवग्रह दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहा श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान बुधवार को वेद मंत्रोच्चार, हवन और शांतिपाठ के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। जैन धर्म के अष्टानिका महापर्व के प्रथम दिवस 29 अक्टूबर से आरंभ हुआ यह महाविधान पूरे नौ दिनों तक भक्तिभाव और श्रद्धा के वातावरण में चला। पूरे विधान में सौधर्म इन्द्र श्री चांदमल जैन ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भजन, पूजन और विधान के विविध धार्मिक क्रम संपन्न हुए।
मंदिर समिति के सचिव सुरेश लुहाड़िया ने बताया कि मंदिर की स्थापना के बाद से यह पहला अवसर है जब इतने विशाल स्तर पर श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान का आयोजन हुआ है। समाजजनों में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला। इस पावन अवसर पर श्रीमती कमलेश जैन, मधु कटारिया, सुमन जैन, मंजू जैन, एकता जैन, महिला मंडल अध्यक्ष चन्द्रेश छाबड़ा सहित समाज की अनेक महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया। विधान के पूर्णयाजक चांदमल कासलीवाल एवं उनके परिवार का समाज की ओर से विशेष सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में संरक्षक कैलाश पाटनी, जिला महामंत्री राजेन्द्र छाबड़ा, प्रधुम्न पाटनी, विमल कटारिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह योगेन्द्र जैन, राजेन्द्र विमल वेद, राजेन्द्र छाबड़ा एवं सुनील जैन ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक एवं शांतिधारा कर विधान का शुभारंभ किया। पूरे दिन मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण रहा। हवन की पवित्र आहुति के साथ श्री सिद्धचक्र विधान का समापन हुआ और उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंगलकामनाएं व्यक्त की ।
