कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

प्रदेश भर के स्वयंसेवकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सेवाभावना को बारम्बार नमन – शिवराज सिंह

गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई “परहित सरिस धर्म नहि भाई। परपीड़ा सम नहि अधमाई।।” को वोलेंटियर्स ने किया चरितार्थ- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश भर के वॉलेंटियर्स से योगदान के बारे में जाना और वॉलेंटियर्स के संक्रमण काल में प्रदान किए योगदान सराहते हुए आगामी समय में भी परोपकार के अभियान में संलग्न रहने का आव्हान मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में किया।

इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री मध्यप्रदेश शासन, तुलसीराम सिलावट मंत्री मध्यप्रदेश शासन, सुश्री ऊषा ठाकुर मंत्री मध्यप्रदेश शासन सहित राज्य स्तरीय अधिकारी कांफ्रेंस में उपस्थित रहे।

आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “मैं कोरोना वालंटियर अभियान” अंतर्गत कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालंटियर्स एवं म.प्र. जन अभियान परिषद् की समस्त प्रस्फुटन समिति/सामाजिक संस्था/ म.प्र. जन अभियान परिषद् को संबोधित किया।

श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण काल में जब लोग अपनों से दूरी बना रहे थे, यहाँ तक कि संक्रमित परिजनों व रिस्तेदारों की खैर खबर नहीं ले रहे थे। ऐसी संकट की विकट घड़ी में अभियान से जुड़े वॉलेंटियर्स अपना जीवन जोखिम में डालकर घरों से बाहर निकल कर गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई “परहित सरिस धर्म नहि भाई। परपीड़ा सम नहि अधमाई।।” को चरितार्थ किया।

इन परोपकारी वॉलेंटियर्स योद्धाओं को बारम्बार नमन उनके प्रयास और सेवा भाव की जितनी प्रसंशा की जावे कम होगी। औरों के लिए जीवन जीने वालों का जीवन सर्वोत्तम होता है। आपके द्वारा कोरोना महामारी में किए गए अद्भुत कार्यों के लिए 15 अगस्त, 26 जनवरी पर सम्मानित किया जावेगा। अब तक 1 लाख 20 हजार पंजीकृत वॉलेंटियर्स हैं जिनमें 61 हजार ने 1 दिन से कई दिनों तक योगदान दिया है। यह संख्या और बढ़ाने की आवश्यकता है।

प्रदेश भर के अभियान से जुड़े वॉलेंटियर्स द्वारा अपने-अपने जिले में किए परोपकारी प्रयासों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में सांझा करते हुए सदैव सहभागी बने रहने की मंशा जाहिर की। साथ ही वॉलेंटियर्स ने सेवा भावना के साथ कोविड कालीन योगदान से आत्मिक संतुष्टि के अनूठे आभास की बात बताई।

दतिया नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक, श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्यक, राजकुमार वर्मा जन अभियान परिषद, पीएलव्ही रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, वोलेंटियर्स राकेश गिरी गोस्वामी, सुमित सोनी, सुश्री श्वेता गोरे, अभय गुप्ता, सुदीप तिवारी संचालक बाल प्रगति संस्था, भास्कर गोरे, उत्सव गहोई सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवक उपस्थिति रहे। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया ने दी।