श्योपुर की बेटी कनक भदौरिया थाईलेण्ड के लिये होंगी आज रवाना
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
थाईलेण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम्स में श्योपुर जिले की पैरा खिलाड़ी कु. कनक भदौरिया आज थाईलेण्ड जाने वाले दल में शामिल होने के लिए अहमदाबाद रवाना होगी। थाईलेण्ड के लिए रवाना होने पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं सीएमओ राधेरमण यादव द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
थाईलेण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम्स 2024 का आयोजन 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर के मध्य होगा। जिसमें भागीदारी करने के लिये भारतीय दल 30 नवम्बर को अहमदाबाद से रवाना होगा। इस दल में शामिल कनक भदौरिया भी आज अपने कोच श्री मुजीब खान के साथ अहमदाबाद के लिये रवाना होंगी । वहांॅं से कनक भदौरिया एंव कोच मुजीव खान भारतीय दल के साथ थाईलेण्ड के लिये रवाना होंगे। कु. कनक भदौरिया का चयन एथेलेटिक्स की विधा 100 मी. एवं 200 मी. 4ग100 मी. रिले दौड़ में हुआ है। कु. कनक भदौरिया के द्वारा सामान्य खिलाड़ियों के खो-खो खेल में भी 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता कर चुकी हैं। विगत वर्ष में खेलो एम.पी. यूथ गेम्स में भी खो खो टीम जो कि राज्य स्तर पर 3.00 लाख रू जीती थी, की सदस्य रहीं थीं।
इस वर्ष भी कु. कनक भदौरिया का खो-खो में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करेंगी। कु. कनक भदौरिया द्वारा 100 मी एवं 200 मी. में जो समय राष्ट्रीय स्तर पर निकाला गया है यदि ऐसा ही प्रदर्शन वे थाईलेण्ड में दोहरायंेंगी तो निश्चित ही वे मेडल प्राप्त करेंगी।
इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियांेें तथा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों तथा जिले के समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों ने कु.कनक भदौरिया को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई।