ताजातरीनराजस्थान

आर्यिका सत्यमती माता जी के सानिध्य में शांति मंडल विधान का आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के चौगान गेट स्थित जैन आश्रम में समाजसेवी स्वर्गीय महावीर जैन की पुण्य स्मृति में आर्यिका सत्यमती माता जी के सानिध्य में शांति मंडल विधान का आयोजन हुआ । मंडल विधान की पूजन से पूर्व नित्य नियम की पूजा और शांति धारा अभिषेक जैन द्वारा की गई । मंडल विधान की पूजन के मध्य महिलाओं ने भजनों की धुन पर नृत्य भी किया । सभी ने मंत्रो के साथ पूर्ण अर्घ चढ़ाया। मंडल विज्ञान के समापन पर सामूहिक आरती का आयोजन हुआ । इस दौरान प्रदुमन पाटनी,  योगेंद्र जैन, नरेंद्र अजमेरा, सुनील बाकलीवाल, संतोष  पाटनी,  नरेंद्र कासलीवाल, चिंटू पाटनी , ताराचंद कासलीवाल ,मुकेश कासलीवाल ,पारस छाबड़ा,  नितिन चांदवाड ,  नीतू चाँदवाड, कमलेश पाटनी,  एकता कासलीवाल, अनिल पाटनी,  रंजना पाटनी,  पूजा पाटनी, अंजना नोसनदा, शकुंतला बड़जातिया मौजूद रहे पंडित सुरेश सोनी ने मंडल विधान की पूजा अर्चना संपन करवाई ।