राजस्थान

शामलात शोध यात्रा रथ को सीईओ ने दिखाई हरी झंडी,

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> आईटीसी मिशन सुनहरा कल और फाउंडेशन फॉर
 इकोलॉजिकल सिक्योरिटी की ओर से ग्रामीणों में शामलात भूमि के प्रति जागरूकता लाने के लिए सोमवार को
 जिला परिषद स्थित परिसर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने शामलात शोध यात्रा रथ को हरी झंडी 
दिखाकर रवाना किया। सीईओ करतार सिंह ने बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल और फाउंडेशन फॉर
 इकोलॉजिकल सिक्योरिटी की ओर से जिला प्रशासन के साथ लगातार ग्रामीणों को शामलात भूमि के प्रति 
जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत जिले की ग्राम पंचायत नमाना व सिलोर में सोमवार को विविध जागरूकता
 कार्यक्रम आयोजित किये गए। उन्होंने बताया कि झालावाड़ से 1 मार्च को प्रारंभ यात्रा कोटा व बांरा होते हुए बूंदी
 पहुंची है तथा 14 मार्च को इस यात्रा का समापन सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र, खोजागेट रोड़ बूंदी मे चारागाह भूमि के
 संरक्षण व विकास के क्षेत्र मे विशेष योगदान देने वाले लोगों के सम्मान समारोह से किया जाएगा। इस दौरान
 लेखाधिकारी परियोजना रामनारायण मीणा, नरेगा लेखाधिकारी शशि कुमार शर्मा, जिला समन्वयक आईईसी
 त्रिलोकचंद, आईटीसी लिमिटेड के मनोज मिश्रा, एफईएस जिला समन्वयक सुरेश वैष्णव सहित अन्य सहयोगी 
संस्था के सदस्य शामिल रहे।