ताजातरीनराजस्थान

तीन दिन तक अखंड रूप से चलेगा शंभू ॐकारा  का जाप

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कल्याण व वैश्विक शांति के साथ अच्छी वर्षा की कामना के लिए शंभू ओमकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी 62 वें 72 घंटे के अखंड कीर्तन का शुभारंभ शनिवार रात्रि 10 बजे लंका गेट स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर में विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ हुआ। शिव कीर्तन मंडल के संरक्षक शोभाराम गुलाबवानी ने विधि विधान पूजा अर्चना के साथ अखंड कीर्तन का शुभारंभ कराया।
शिव कीर्तन मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया की विश्व कल्याण व वैश्विक शांति के साथ अच्छी वर्षा की कामना के लिए वैधनाथ महादेव पर 72 घंटे के अखंड कीर्तन ’शंभू ओमकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी’ का आयोजन विगत 61 वर्षों से चला आ रहा है। इसी क्रम में शिव कीर्तन मंडल के तत्वाधान में 62 वें शंभू ओमकारा अविनाशी गंगाधर कैलाश अखंड कीर्तन का शुभारंभ शनिवार रात 10 बजे विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया। जिसकी पूर्णाहुति 8 जुलाई मंगलवार रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ होगी। अखंड कीर्तन के लिए मंदिर को विद्युत सज्जा व फूलमाला आदि से सजाया गया तो वहीं वैद्यनाथ महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया।
सोमानी ने बताया कि शिव कीर्तन मंडल के संरक्षक शोभाराम गुलाबवानी सूरत से अखंड कीर्तन हेतु पधारें है जिन्होंने मंडली के साथ अखंड कीर्तन में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सूरत से बड़ी संख्या में व्यापारी भी बूंदी पहुंचकर इस अखंड कीर्तन में हिस्सा लेते हैं। तीन दिवस तक अखंड रूप से शंभू ओमकारा का जाप किया जाएगा। इस दौरान शहर का माहौल भी भक्ति में हो गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के अध्यक्ष मांगू मल डॉक्टर टी सी महावर,लंका गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष कालू कटरा,पूर्व उपसभापति सन्तोष कटारा सहित शिव कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल के महिला पुरुष व शहर के धर्म प्रेमी लोग मौजूद रही।