ताजातरीनराजस्थान

आयुर्वेद से मानसिक स्वास्थ्य विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजन की श्रृंखला में बुधवार को बालचंद पाड़ा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद से मानसिक स्वास्थ्य विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें आयुर्वेद विभाग के संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ रेवती रमण पारीक ने मुख्य वक्ता के रूप मानसिक रोगों के कारणों का उल्लेख किया तथा समग्र स्वास्थ्य के लिए आमजन से आयुर्वेदोक्त दिनचर्या, ऋतुचर्या, सदाचार (स्वस्थ जीवनशैली) अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर ‘‘स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद‘‘ विषयक स्वास्थ्य पत्रकों का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाहा, डॉ पारूल सोनी, डॉ विजेंद्र कुमार मीणा, यूनानी चिकित्सक डॉ नावेद हसन, आरोग्य समिति के विठ्ठल सनाढ्य,रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटौदी, रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।