ताजातरीनराजस्थान

ब्राह्मण समाज ने गुरुकुल हादसे में मृतक छात्रों को दी श्रद्धांजलि,

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>तलवास स्थित गुरुकुल हादसे में मृतक छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए ब्राह्मण समाज बंधुओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर तलवास गुरुकुल घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवारजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि जिले के तलवास में संचालित गुरुकुल में 2 अक्टूबर की रात्रि में आगजनी की घटना से तीन बटुक जुलूस गए, जिनमें से उपचार के दौरान शिव शंकर शर्मा व रितेश शर्मा का देहांत हो गया है। वहीं अभिजीत शर्मा उपचाराधीन है। मृतक के परिजनों ने देई थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई है व घटना को संदिग्ध बताया हैं।

मृतक ब्राह्मण बंधु धर्म ग्रंथों के ज्ञान प्राप्त कर देश व समाज में जन जागरण की भावना से वहां शिक्षा प्राप्त कर रहे थे ताकि भविष्य में परिवार व देश समाज को सन्मार्ग में चलने का रास्ता दिखा सके। उनके इस प्रकार की घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाने से परिवार व समाज को काफी क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति किसी भी सूरत में नहीं की जा सकती।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर मृतक के परिवार जनों को एक एक करोड़ आर्थिक सहयोग व घायल को 50 लाख की आर्थिक सहायता साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी व घटना में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में उच्व तकनीकी सीबीआई से जांच की मांग की गई। इससे पूर्व ब्राह्मण समाज बंधुओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत बच्चो को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मिथिलेश दाधीच ,भरत शर्मा, मुकेश जोशी ,पंडित सतीश शर्मा अस्तोली, कृष्ण मुरारी दाधीच ,पंडित ज्योति शंकर शर्मा, नवल किशोर श्रृंगी, कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ,ओम प्रकाश डिंगल, रुपेश शर्मा, संतोष कटारा ,विजय शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा ,भानु शर्मा ,संदीप शर्मा, अनिल शर्मा ,चंद्र प्रकाश सनाढ्य, वरुण धवन, सारंग दाधीच,राकेश ठाकुर, विट्ठल सनाढ्य अवधेश शर्मा ,विशाल सनाढ्य, दीपक शर्मा ,कालू कटरा ,प्रमोद शर्मा ,राजीव लोचन, फनी भूषण शर्मा , ऋषभ शर्मा, राजेंद्र डिंगल, विनोद शृंगी ,पंडित संदीप चतुर्वेदी वैष्णो देवी मंदिर ,पीयूष शर्मा ,राजेश शर्मा, लोकेश दाधीच ,लोकेश सुखवाल ,गुरु दत्त शर्मा , यशवंत शर्मा ,राजेंद्र शर्मा, रघुनंदन शर्मा ,चेतन पंचोली, सुनील गौतम ,गौरव शर्मा ,हनुमान सहाय शर्मा ,सर्वदमन शर्मा ,देवकीनंदन शर्मा, बंटी गौतम, संजय शर्मा ,पवन वैष्णव उर्फ लाला, भूपेंद्र सनाडय, घनश्याम दुबे ,धीरज व्यास ,जीवेश शर्मा ,मुरली दाधीच ,अरुण चतुर्वेदी, चंद्र प्रकाश  सनाढ्य, मुकेश शर्मा, राम चरण शृंगी,हरिओम गौतम ,शंभू दत्त शर्मा ,सोहन शर्मा सहित बंधु मौजूद रहे।