विभिन्न योजनाओं के तहत किया जा रहा हैं स्कूटियों का वितरण
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की लंबित स्कूटियों का वितरण राजकीय महाविद्यालय बूंदी द्वारा किया गया।
नोडल डॉ महिमा शर्मा ने बताया कि काली बाई स्कूटी वितरण योजना एवं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत ई वाउचर से कुल 188 स्कूटी का वितरण किया जाना है। जिनमें से मंगलवार को छात्राओं द्वारा ई वाउचर का रिडेंप्शन टीवीएस शोरूम में करवाया जाकर स्कूटी का वितरण किया गया। इन्होंने बताया कि छात्राओं के दस्तावेज सत्यापन करने के उपरांत पात्र छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया जा रहा हैं। अब तक कुल 168 स्कूटी का वितरण हो चुका हैं। इस दौरान कालीबाई स्कूटी वितरण प्रभारी मुकेश मीणा, कालीबाई स्कूटी वितरण सह प्रभारी नरेश कुमावत एवं देवनारायण स्कूटी वितरण प्रभारी सुरेश माली एवं जावेद अख्तर मौजूद रहे।