खेल स्पर्धा में प्रतिभा कौशल के माध्यम से संवरेगा युवाओं का भविष्य – सत्येश शर्मा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक यू बैंक के सहयोग से बनो चैंपियन कार्यक्रम के विलेज लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और अर्बन बैंक के अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने कहा की खिलाड़ी अपनी प्रतिभा कौशल के माध्यम से अब अपने भविष्य को बेहतर बनाने का काम कर सकता है, क्योंकि राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। साथ ही सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से भी खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम चल रहा है। इस अवसर पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में एयू बैंक के सीएसआर मैनेजर शुभम पारीक, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, जिला वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहम्मद हारुन,बिलाल भाई, फुटबॉल कोच वकार अहमद सहित बड़ी संख्या में नवोदित खिलाड़ी मौजूद रहे।