8वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति-पत्र किए प्रदान. More than 51 thousand appointment letters were provided in the 8th employment fair


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दोहराया कि भारत इस दशक में टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। अर्थव्यवस्था की वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हर क्षेत्र बढ़े। विस्तार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचा विकास का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले नौ साल में केंद्र सरकार ने बुनियादी ढांचे पर 30 लाख करोड़ रु. से ज्यादा खर्च किए हैं, इससे कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन- आतिथ्य को बढ़ावा मिल रहा है, नई नौकरियां भी पैदा हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गत 9 वर्षों के हमारे प्रयासों से परिवर्तन का एक औऱ नया दौर दिखने लगा है। भारत द्वारा रिकॉर्ड निर्यात करना वैश्विक बाजार में, भारत में बने सामानों की बढ़ती मांग का संकेत है। परिणामस्वरूप उत्पादन बढ़ा है, रोजगार बढ़ा व परिवारों की आय भी बढ़ रही है। श्री मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब मोबाइल की तरह ही भारत में बने एक से बढ़कर एक लैपटॉप, टैबलेट व कंप्यूटर दुनिया में हमारी शान बढ़ाएंगे। वोकल फॉर लोकल के मंत्र पर चलते हुए सरकार मेड इन इंडिया लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे अनेक प्रॉडक्ट्स खरीदने पर जोर दे रही है। इससे मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी है, युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 9 साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना की लांचिंग को याद करते हुए कहा कि इसने गांवों-गरीबों के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ रोजगार पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाई। योजना में 9 वर्षों में 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले हैं। योजना ने गरीबों-वंचितों तक सीधे लाभ पहुंचाने में मदद की है, साथ ही आदिवासियों, महिलाओं, दलितों व अन्य वंचित वर्गों के रोजगार-स्वरोजगार में मदद की है। 21 लाख से अधिक युवा बैंक मित्र या बैंक सखी रूप में कार्यरत हैं। जन-धन खातों ने गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया है। जन-धन योजना ने देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव को तेज करने में जो भूमिका निभाई, वह वाकई में अध्ययन का विषय है।
8वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति-पत्र किए प्रदान. More than 51 thousand appointment letters were provided in the 8th employment fair
सशस्त्र सीमा बल अकादमी (एसएसबी) द्वारा बैरागढ़ (भोपाल) में आयोजित मेले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि हम इस वर्ष 10 लाख युवाओं को शासकीय रोजगार से जोड़ेंगे, प्रसन्नता है कि अभी तक करीब 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है। प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय अभिनंदनीय है। हर नागरिक के मन में इच्छा रहती है कि उसका देश आगे बढ़े, देश का गौरव बढ़े। हम यह इच्छा रखते हैं तो इसे पूरा करने के लिए प्रयत्नशील होना भी आवश्यक है। हमारे देश की 140 करोड़ आबादी, सांस्कृतिक विविधता हमारी ताकत है, जिसका ठीक दिशा में इस्तेमाल होता है तो परिणाम अच्छा ही आता है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि 140 करोड़ भारतवासी मिलकर एक कदम बढ़ाएंगे तो देश 140 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा। हमें यह भी समझने की जरूरत है कि हम जितना अधिकारों के प्रति सजग हैं, उससे थोड़ा ज्यादा दायित्वों के प्रति भी सजग रहें। एक समय था जब भारत ऊंची उड़ान भरने की कोशिश करता था, तो लोगों को भरोसा नहीं होता था, लेकिन आज देश की ताकत बढ़ रही है, देश की जनशक्ति भी अपनी प्रामाणिकता सिद्ध कर रही है। जब नेतृत्व विजनरी हो, सक्रिय हो, देश के प्रति समर्पित हो और ऐसे नेतृत्व में देशवासियों को आगे बढ़ाने का जज्बा हो तो परिणाम अच्छे ही आते हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि तकनीक व जन-धन खातों का कमाल है कि प्रधानमंत्री जी ने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2.61 लाख करोड़ रु. किसानों के खातों में जमा कराए हैं। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं में नौ वर्षों में डीबीटी के माध्यम से 25 लाख करोड़ रु. देश की जनता तक शत-प्रतिशत पहुंचे है, न कोई बिचौलिया, न कमीशन एजेंट, यह देश की बड़ी सफलता है। पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए बड़ी-बड़ी बातें नहीं, नीति और नीयत का ठीक होना जरूरी होता है। भोपाल में एसएसबी के निदेशक श्री संजीव शर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, केंद्र व प्रदेश सरकार के अधिकारी व नवनियुक्ति कार्मिक उपस्थित थे।