मध्य प्रदेश

संत शिरोमणि रविदास जी ने अपने भक्ति ज्ञान के साथ समाज को जाग्रत किया: संध्या राय

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भाजपा सांसद संध्या राय ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और उनके उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिया। जिन्होंने भक्तिज्ञान और विचारों के साथ समाज को जाग्रत किया। वे मेवाढ़ राजघराने की बहु मीरा बाई सहित अनेकोनेक लोगों के गुरू रहें। धन, वैभव, माया, मोह के बंधन से परे जाति पाति के भेद को समाप्त करते हुए संत रविदास ज्ञान के सच्चें अर्थों में पुजारी थे। उपरोक्त उद्गार उन्होंने अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्येक्रम के तहत भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ऊमरी, अकाह, लालपुरा, लहरौली में संत रविदास जयंती के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद श्रीमती राय ने भगवान रूपी रविदास जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सतगुरू रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरूषों में से एक हैं जिन्होंने अपने अध्यात्मिक वचनों से पूरे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियां उनकी शरण में आकर भक्तिमार्ग से जुड़ गए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के विद्यार्थियों को अपने विचारों के साथ ज्ञान की प्रेरणा दी और सामाजिक समरसता के तहत छूआछूत और जातिवाद को कभी नहीं देखा। उन्होंने हर व्यक्ति को एकसूत्र में बांधने का काम किया।

श्रीमती राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेश के विकास की चिंता करते हुए कई जनहितैषी, जनकल्याणी योजनाओं को संचालित किया हैं। हम सब उन योजनाओं का लाभ लेकर आत्म निर्भर भारत व आत्म निर्भर मप्र की मुख्यधारा में जुडऩे का कार्य करें। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद संध्या राय ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति समाज के विकास की चिंता नहीं की। मात्र उनके वोट कबाडऩे का षडय़ंत्र हमेशा रचाते रहे। यह वो कांग्रेस हैं जिसने संविधान सभा के रचियता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को संसद में जाने से रोका, मगर वह अपनी जालसाजी में कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने संत रविदास जी एवं बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रमों के दौरान श्रीमती राय के साथ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शिवकुमार राजौरिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामौतार शिवहरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव, किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह भदौरिया, रामसिया यादव, मुकुट बिहारी, डॉ. कुलदीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, सतेन्द्र सिंह कुशवाह, विद्याराम दौहरे पूर्व सरपंच मौजूद रहे।