खबरदतियामध्य प्रदेश

दतिया में संस्कृत जनपद सम्मेलन 7 जनवरी को

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>> संस्कृत भाषा को जनजन की भाषा बनाने और गृहे गृहे संस्कृतम के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति करने हेतु संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में संस्कृत भारती मध्य भारत प्रांत जिला इकाई दतिया के तत्वाधान में संस्कृत जनपद सम्मेलन का आयोजन हेरिटेज गार्डन सिविल लाइन दतिया में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित संस्कृत जनपद सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्यअतिथि श्री प्रदीप अग्रवाल विधायक सेवढ़ा रहेंगे।

जनपद सम्मेलन में अतिथि प्रो. हेमंत शर्मा। दूरस्थ शिक्षण केन्द्र जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, मुख्य वक्ता श्री प्रमोद पंडित संगठन मंत्री संस्कृत भर्ती मध्य भारत प्रान्त एवं उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री रामदास जी महाराज, दंदरौआ धाम करँगे।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री पंकज शुक्ला, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुंख्य वक्ता श्री धनराज मुरैना विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि राजकुमारी श्रीमती परिणीता राजे रहेंगी।

आयोजित जनपद सम्मेलन में भाण्डेर, सेंवढ़ा व दतिया विकासखंड के संस्कृत भारती के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संस्कृत अनुरागी व संस्कृत प्रेमी सादर आमंत्रित हैं जो बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर देवभाषा व भाषाओं की जननी संस्कृत के अनूठे कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। आमजन से विनम्र अपील है कि उक्त आयोजन में सम्मिलित होकर संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग और प्रेम को बढ़ावा देवें। उक्त जानकारी जिला मंत्री श्री मदनमोहन शर्मा व कोषाध्यक्ष श्री कुंजबिहारी गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई