संस्कृत भाषा से ही संस्कार सुरक्षित – सचिन कटहलें Sanskar is safe only through Sanskrit language – Sachin Kathalen
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत का आवासीय भाषा बोधन – प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख सचिन कटहलें के मुख्यातिथ्य एवं राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मनोज दाधीच रहे। संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बैंगलौर से आए सचिन कटहलें ने कहा कि संस्कृत वर्तमान की आवयकता है, इसमें पूरा विज्ञान समाहित हैं। इन्होंने कहा कि संस्कृत मृत भाषा नहीं हैं, अन्यथा इस आवासीय शिविर में 350 छात्र नहीं होते और पूरे भारत में लाखों की संख्या में छात्र संस्कृत सिख रहे है। शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचरण के साथ हुआ, जिसमें पीयूष गुप्ता ने धेयमंत्र का पाठ किया।
संस्कृत भाषा से ही संस्कार सुरक्षित – सचिन कटहलें Sanskar is safe only through Sanskrit language – Sachin Kathalen
वर्ग का परिचय प्रस्तुत करते हुए राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ग में राजस्थान के 15 जिलों के 350 छात्र छात्रायें भाग ले रहे है। कार्यक्रम में आभार शिवराज शर्मा ने दिया और कार्यक्रम का संचालन वर्ग संयोजक प्रवीण शर्मा ने किया। शिविर की जानकारी देते हुए मीडिया प्रमुख दिनेश पंचोली ने बताया कि संस्कृत संभाषण शिविर पूर्णत: आवासीय हैं, जिसमें संस्कृत अनुरागियों को संस्कृत वार्तालाप में दक्ष करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र सैनी, ब्रह्मानन्द राठौड़ शंभदयाल गौतम, सत्यव्रत पारेता सहित शिविर के सभी संभागी और संस्कृति भारती के सदस्य मौजूद रहें।