राजस्थान

प्रवासी मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था करें कांग्रेस सरकार -राणा

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के रहने खाने सहित रोजगार की व्यवस्था , खरीद केंद्रों के सुचारू संचालन, खरीद बढ़ाने, मनरेगा में अधिक लोगो को रोजगार देने, बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा जिला बूंदी का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिला ।
भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी ने बताया कि जिलाध्यक्ष राणा ने जिला कलेक्टर से देइखेड़ा खरीद केंद्र पर खरीद बढ़ाने, तालेड़ा सहित विभिन्न खरीद केंद्रों पर चल रही अनियमिताता पर ध्यान देने,प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में रोजगार देने , अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड बनाने , पानी व बिजली के बिल माफ करने, बूंदी के मजदूरों को लाने के लिए बसे लगाने, कोरोनटाइन सेंटर की व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर से चर्चा की गई । जिला कलेक्टर ने सकारात्मक चर्चा करते हुए सभी मे आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष राम बाबू शर्मा, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ,जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी थे।