मध्य प्रदेशराजनीति

सफाई कर्मचारीयों का शोषण बंद हुआ नही हुआ,तो अनिश्चितकालीन सफाई कामबंद हड़ताल करेंगे – संजय वाल्मीकि

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन तथा ह्यूमन राइट्स एंड लेवर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू संजय वाल्मीकि ने नगरपालिका परिषद गोहद में सफाई कर्मचारीयों का शोषण बंद करने एवं सफाई कर्मचारीयों की समस्यायों का निराकरण करने के लिए सीएमओ सतीश कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी की । राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू संजय वाल्मीकि ने बताया है कि अगस्त माह में नगरपालिका गोहद सीएमओ ने लगभग 60 सफाई कर्मचारीयों को बिना किसी कारण से हटा दिया है जिससे सफाई कर्मचारीयों के परिवारों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है गोहद नगर की जनसंख्या को देखते हुए लगभग 200 सफाई कर्मचारी की आवश्यकता है जबकि नगरपालिका गोहद में लगभग 110 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मचारीयों को हटाने से कार्यरत सफाई कर्मचारीयों पर कार्य का अतिरिक्त भार बढ़ रहा है तथा नगरपालिका गोहद में पदस्थ 7 सफाई मेठो को हटाकर उन्हें झाडू के कार्य पर लगा दिया है जबकि शासन के नियमानुसार वरिष्ठ सफाई कर्मचारी को ही सफाई मेठ के पद पर रख सकते हैं लेकिन नगरपालिका गोहद के अधिकारियों द्वारा मनमानी कर सफाई कर्मचारीयों का शोषण किया जा रहा है जिसे यूनियन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि 5 दिवस में हटाये गये सफाई कर्मचारीयों एवं सफाई मेठो को पुन: कार्य पर नहीं रखा गया तो यूनियन द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर जन आंदोलन किया जाएगा एवं अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल की जाएगी। जिसकी जबावदारी निकाय प्रशासन गोहद एवं जिला प्रशासन भिंड की होगी इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे प्रदेश मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे, सुनिल पाथरे, समीर खांन, प्रकाश, जीतू, आदि सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।