मध्य प्रदेश

कोरोना काल मे सेवा करने वाले सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान

गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> नगर पंचायत भवन में गांधी एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय नायब तहसीलदार एवं नगर पंचायत के प्रशासक शिवदत्त कटारे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया एवं उनको स्वच्छता किट प्रदान की गई। इस अवसर पर नायव तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने कहा कोरोना काल में अपनी जान माल की चिंता न करते हुए सफाई कर्मचारियों ने जिस प्रकार संपूर्ण नगर की सेवा की उसके लिए आज हम सब लोग उनका सम्मान कर रहे हैं यह लोग सच्चे अर्थों में कोरोना वॉरियर्स है इस अवसर पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अशोक कुमार ने सभी अतिथियों एवं सफाई कर्मचारियों का माला डालकर एबम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा आप सब लोगों के सहयोग से ही हम  नगर को स्वच्छ रखने में समर्थ हैं आप लोग अपना ऐसा ही सहयोग हमें हमेशा देते रहे नगर पंचायत आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी इस अवसर पर स्थानिय नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें मुख्य रुप से जूनियर इंजीनियर सुरेन्द श्रीवास्तव, गुड्डू तोमर, संजय यादव, ओमप्रकाश दंडोतिया, सचिन कटारे, सोनू तिवारी, सोनू जैन आदि कर्मचारी उपस्थित थे।