राजस्थान

क्षमता बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने करवाई बालिकाओं की बोर्ड फीस जमा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय छत्रपुरा में क्षमता बालिका शिक्षा फाउंडेशन की प्रभारी अरुणा चतुर्वेदी ने दो बालिकाओं निशा सुमन और मीनाक्षी राठौर की बोर्ड फीस जमा कराई। इसी सत्र में अध्यक्ष कुसुमलता सिंह ने दो बालिकाओं की फीस, सचिव पार्वती मीणा ने भी दो बालिकाओं की फीस, उपाध्यक्ष अंजू मीणा ने एक बालिका की फीस जमा करवाई। फाउंडेशन ने जिन बालिकाओं को गोद ले रखा है उन सभी की न सिर्फ फीस जमा कराई जाती है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष पर्यंत कार्ययोजना बनाकर उसकी क्रियान्विति भी की जाती है। बालिकाओं हेतु आवश्यक शैक्षणिक सामग्री, यूनिफॉर्म स्वेटर तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति समय-समय पर की जाती है। इसी अवसर पर संगठन के सदस्यों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। संगठन की प्रवक्ता शिखा शर्मा ने बालिकाओं को उचित पोषण एवं एनीमिया को दूर करने हेतु जानकारी प्रदान की। उनके लिए बिस्कुट के पैकेट भी दिये गये। तंबाकू मुक्त बून्दी अभियान के तहत बालिकाओं को हानिकारक दुष्प्रभाव बताते हुए शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजू मीणा, महामंत्री अरुणा चतुर्वेदी, प्रवक्ता शिखा शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री अनुपमा गौतम, अर्चना जैन, मीनाक्षी श्रृंगी, सुधा शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।