सखी वन स्टाॅप सेन्टर का किया निरीक्षण
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com+राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा द्वारा मंगलवार को पीड़ित महिलाओं को ’’सखी’’ वन स्टॉप सेन्टर पर उपलब्ध चिकित्सकीय, विधिक सहायता, परामर्श, आश्रय एवं काउन्सलर सुविधा आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रबन्धक को सखी वन स्टॉप सेन्टर का रिकॉर्ड व पत्रावलियां प्रतिदिन संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होने बताया कि सखी वन स्टॉप सेन्टर एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को परिवाद दर्ज करवाने, मेडिकल मुआयना करवाने, आश्रय दिलवाने, कानूनी सहायता दिलवाने व विधिक ईकाईयों में सहयोग करने जैसे कार्य किये जाते है। सखी वन स्टॉप सेंटर 24×7 सेवाएं प्रदान कर रहा है।