राजस्थान

भाजपा की जनाक्रोश यात्रा का बूंदी शहर में प्रवेश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @rubarunews.com-  भाजपा की जनाक्रोश यात्रा का बूंदी शहर में प्रवेश किया। वाहन रैली के रुप में जनक्रोश रथ शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए चौपाल के रुप में समाप्त हुआ। मंगलवार को जनाक्रोश यात्रा का विधिवत पूजन के साथ जनाक्रोश यात्रा रथ को विधायक अशोक डोगरा ने जनाक्रोश यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। जनाक्रोश यात्रा न्यू कॉलोनी से सर्किट हाउस तिराहे , तीन बत्ती चौराहा, एक खंभे की छतरी, खोजा गेट, गायत्री नगर , अंबेडकर सर्किल , लंका गेट रोड , सूर्यमल मिश्रण चौराहा , सब्जी मंडी रोड , कोटा रोड , इंदिरा मार्केट, चौगान दरवाजा , चौमुखा बाजार , सदर बाजार, नाहर का चौहटा , उपरला बाजार , कागजी देवरा , मोची बाजार , चूड़ी बाजार , नागदी बाजार , मीरा गेट होते हुए छत्रपुरा पहुंची जहां पर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मौजूद आमजन और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि राज्य सरकार के 4 साल पूरी तरह विफल रहने पर जनाक्रोश यात्रा निकाली जा रही है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में चोरियो की घटना बहुत बड़ी है , l आमजन सुरक्षित नहीं है । कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है । 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी किसानों का कर्जा माफ सरकार ने नहीं किया है, जिससे किसान बहुत ज्यादा त्रस्त है । कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। मीडिया जिला प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ,शहर अध्यक्ष महावीर खंगार , नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी , वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर श्रंगी ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव , शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा , सहित नगर परिषद पार्षद , मोर्चा , प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।