राजस्थान

जिला स्तरीय निरीक्षण समिति ने किया किशोर गृह व बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण District level inspection committee inspected juvenile home and girl shelter home

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला स्तरीय निरीक्षण समिति बून्दी द्वारा राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह बून्दी एवं तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह का जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक एवं सदस्य सचिव रामराज मीना के नेतृत्व में निरीक्षण कर आश्रय गृह की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवासित बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बालकों की देखरेख को संरक्षण अधिनियम के तहत गठित समिति में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद गुप्ता, मनोचिकित्सक डॉ. मोहम्मद जावेद, सामाजिक कार्यकर्ता रेखा शर्मा एवं संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम सम्मिलित रहे।

जिला स्तरीय निरीक्षण समिति ने किया किशोर गृह व बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण District level inspection committee inspected juvenile home and girl shelter home

समिति सदस्यों ने बच्चों को कुछ ना कुछ सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने का सुझाव दिया गया और राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह बूंदी व तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह में बालक बालिकाओं को दी जा रही टेलरिंग वोकेशनल ट्रेनिंग का भी अवलोकन किया और आवासीत बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक प्रशिक्षण दिलवाए जाने के निर्देश दिए गए। अस मौके पर डॉ. गोविंद गुप्ता ने बच्चों की स्वास्थ्य की जांच भी की।