3 आरोपियों पर ईनाम घोषित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी(1) में प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए 3 आरोपियों पर 10-10 हजार का रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार फरार आरोपी बिल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर पुत्र रामौतार उर्फ औतार गुर्जर निवासी बिचपई थाना जौरा जिला मुरैना, आरोपी मिस्त्री उर्फ मेहताब पुत्र ईसराम गुर्जर निवासी बुढावली थाना बागचीनी जिला मुरैना, रानू पुत्र मातादीन गुर्जर निवासी बुढावली थाना बागचीनी जिला मुरैना पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपियों पर थाना विजयपुर में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 47/25 पंजीबद्ध है।