शासकीय भवनो में बनाये रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम-डीएम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने विजयपुर एसडीएम तथा प्रभारी सीएमओ अभिषेक मिश्रा को निर्देश दिये कि नगरपरिषद विजयपुर के लिए नवीन फायर ब्रिगेड की उपलब्धता के लिए प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को प्रेषित किया जायें। इसके साथ ही नगर परिषद विजयपुर द्वारा नियमानुसार शव वाहन खरीदने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जायें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल के दौरान गेहूं की फसल में किन्ही कारणों से आग लगने के मामले सामने आने पर तत्काल सूचना दी जायें तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम एवं तहसीलदार तत्परतापूर्वक अग्निशमन के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नगरीय निकायो में उपलब्ध फायर ब्रिगेड को अलर्ट पर रखा जायें तथा सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर भेजा जायें।
उन्होने सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर को निर्देश दिये कि पंचायतो के माध्यम से फायर टेंकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। पंचायतो के पास पूर्व से उपलब्ध फायर टेंकरो को उपयोग में लाया जायें। उन्होने कहा कि कराहल एवं वीरपुर तहसील मुख्यालय पर पंचायतो के माध्यम से फायर टेंकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने शासकीय भवनो में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायें। इसके साथ ही जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा जिले की सभी औद्योगिक इकाईयों में भी रूट वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
इसके साथ ही बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल मार्क आवेदनों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा शिकायतों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।