ट्राईबल विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा
श्योपुर।Desk/ www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ट्राईबल विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन कार्यो में आवंटन अप्राप्त है, उनमें आवंटन की मांग हेतु पत्र भेजा जाये। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत पिपरानी, कलमी ककरधा, भेला-भीमलत, बंधाली में भी मल्टीपरपज सेंटर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश संबंधित एजेंसी आरईएस को दिये गये।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि वन विभाग से ग्राम पिपरानी, कलमी-ककरधा, भेला-भीमलत, बंधाली में बहु उद्देशीय केन्द्रों के निर्माण के लिए एनओसी प्राप्त हो चुकी है। इन स्थानों पर भी निर्माण कार्य शुरू किये जाये। इसके साथ ही उन्होने अन्य स्थानों पर संचालित एमपीसी के निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि जिले में पीएम जनमन योजना के तहत 60-60 लाख रूपये की लागत से 24 स्थानों पर मल्टीपरपज सेंटर बनाये जा रहे है। इसी के साथ ही जन जातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित हायर सैकेण्डरी विद्यालय आवदा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, जूनियर बालक छात्रावास आवदा, आदिवासी बालक आश्रम रानीपुरा एवं सेसईपुरा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहेला तथा जिला मुख्यालय पर 60 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री लालजीराम मीणा सहित आरईएस, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे।