बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों एवं हितधारकों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशानुसार बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों एवं संबंधित हितधारकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिले में बाल विवाह की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने संबंधित विभागों को सतर्कता बरतते हुए सामूहिक एवं समन्वित प्रयासों से बाल विवाह पर रोकथाम के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण स्तर तक जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित कर अधिक से अधिक समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया।
इस दौरान सहायक निदेशक बाल अधिकारिता हुकम चंद जाजोरिया ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों की भूमिका एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर समय पर कार्यवाही करनी होगी तथा विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत रोकथाम सुनिश्चित करनी होगी।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सामाजिक आंदोलन के रूप में लिया जाना चाहिए। परिवारों को समझाना, बेटियों की शिक्षा सुनिश्चित करना और समुदाय को मानसिकता बदलने के लिए प्रेरित करना सभी हितधारकों का साझा दायित्व हैं।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता भैरू प्रकाश नागर ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग निरंतर बाल विवाह उन्मूलन के लिए विभिन्न योजनाओं और अभियानों के माध्यम से कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाएँ और किशोरियों को शिक्षा एवं कौशल से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग दें।
बैठक में उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा, उपखंड अधिकारी हिंडोली शिवराज मीणा, एसडीएम के.पाटन ऋतुराज शर्मा , एसडीएम तालेड़ा मनस्वी नरेश, पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश, बाल कल्याण समिति सदस्य रोहित गुदडावत, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ऋचा चतुर्वेदी, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग धनराज मीणा , समस्त तहसीलदार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार जागा, प्रभावी ज़िला बाल विवाह नियंत्रण कक्ष सत्यवान शर्मा, संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम, कनिष्ठ सहायक सरफराज आलम, ओ डब्लू जिला बाल संरक्षण इकाई दीपिका वशिष्ठ, चाइल्ड हेल्पलाइन से रामनारायण गुर्जर, रवि प्रजापत, राधा सुमन, मनजीत कौर आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।