ताजातरीन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न District level competition concluded in the perspective of National Education Policy 2020

उमरिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> शासकीय आर.व्ही.पी.एस. महाविद्यालय उमरिया में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के प्रमुख डॉ. सी.बी. सोदिया प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। डॉ. सी.बी. सोदिया प्राचार्य द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नई राष्ट्रीय एजुकेशन नीति का मुख्य उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर शैक्षिक रूप से महाशक्ति बनाना तथा भारत में शिक्षा का सार्वभौमकरण कर शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च करना है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न District level competition concluded in the perspective of National Education Policy 2020

महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का शीर्षक प्रश्न मंच प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नवाचार, भाषण प्रतियोगिता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास, निबंध प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम से शिक्षा, पोस्टर प्रतियोगिता नई शिक्षा नई उड़ान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के समस्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता ली। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संतराम साहू शासकीय महाविद्यालय उमरिया, द्वितीय हिमांसी सोनी शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया, तृतीय सत्य प्रताप सिंह शासकीय महाविद्यालय मानपुर, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जया कुशवाहा शासकीय महाविद्यालय उमरिया, द्वितीय धर्मेंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय मानपुर, तृतीय रीना सिंह शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लीलावती सिंह शासकीय महाविद्यालय उमरिया, द्वितीय चांदनी बर्मन शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद, तृतीय स्थान पर रीतिका गुप्ता शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया, प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप- बी शासकीय महाविद्यालय उमरिया एवं ग्रुप-ए शासकीय महाविद्यालय मानपुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर  संजीव शर्मा कार्यक्रम प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद कोल, डॉ. अरविंद शाह वरकडे, डॉ. देवेश कुमार, हेमलता लोक्श, डॉ. संध्या कुशवाहा, डॉ. सोना पाठक, डॉ. अनामिका अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद पटेल, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. प्रज्वला सिंह, डॉ. कीर्ति तिवारी, डॉ. प्रियंका गुप्ता साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे हुए प्राध्यापकगण उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी डॉ. रमेश प्रसाद कोल के द्वारा किया गया एवं के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रहे ।