राजस्थान

बूंदी महोत्सव व 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सौंपी जिम्मेदारियां।Responsibilities assigned for Bundi Festival and 66th state level competition

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी महोत्सव-2022 एवं 66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 वर्ष, 19 वर्ष थ्रो बाल, टेनिस, वालीबॉल छात्र, छात्रा वर्ग को संपन्न कराने के लिए सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र व्यास एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश गोस्वामी के मार्गदर्शन में बून्दी शहर के सरकारी व निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधान की बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें प्रतियोगिता को लेकर किए जाने वाले कार्याे का जिम्मेदारी से निर्वहन करने संबंधी निर्देश दिए गए।

बूंदी महोत्सव व 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सौंपी जिम्मेदारियां।Responsibilities assigned for Bundi Festival and 66th state level competition

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारियों को निर्देश दिए कि बूंदी महोत्सव की शोभायात्रा में गढ़ पैलेस बून्दी पर सुबह 7.30 बजे पारंपरिक वेश में छात्राएं कलश लेकर पहुंचे। पारंपरिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी भी हो। बूंदी ब्रश संस्था की ओर से केनवास पर बून्दी शैली में चित्र बनाने को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 नवम्बर को आयोजित बूंदी टेलेन्ट शो में राजस्थानी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

बैंक के सहयोग से ही होगा आजीविका संर्वधन एवं महिलाओं का आर्थिक विकास।With the help of the bank, there will be livelihood promotion and economic development of women.

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 नवम्बर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट बून्दी में थ्रो बालए टेनिस, बालीबाल आयोजित हो रही है। इसके लिए शारीरिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवराज खींची, मनोज आर्य, मुक्तिदत्त शर्मा, संतोष पाटनी, सेजल पाण्डे आदि द्वारा छात्र-छात्राओं को आवास हेतु योजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक निदेशक धनराज मीणा, निजी विद्यालय अध्यक्ष राजेश शर्मा, जावेद खान, लोकेश सुखवाल आदि ने विश्वास दिलाया।