बूंदी महोत्सव में शिरकत करने के लिए धर्म गुरूओ व गणमान्य नागरिकों दिया निमंत्रण। Invitation given to religious leaders and dignitaries to participate in Bundi Festival
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशन पर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, तहसीलदार दीपक महावर एवं बूंदी उत्सव समिति सदस्यों ने धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों को महोत्सव के निमंत्रण कार्ड देकर उत्सव में शिरकत करने का आग्रह किया।
बूंदी महोत्सव में शिरकत करने के लिए धर्म गुरूओ व गणमान्य नागरिकों दिया निमंत्रण। Invitation given to religious leaders and dignitaries to participate in Bundi Festival
उपखंड अधिकारी सोहनलाल, तहसीलदार दीपक दीपक महावर, बूंदी महोत्सव समिति के सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, अशोक कुमार शर्मा तलवास, केसी वर्मा, नितेश शर्मा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, राजस्थान काजी काउंसिल के अध्यक्ष अब्दुल शकूर कादरी, पूर्व राजपरिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह, सरस्वती भंडार के अध्यक्ष पंडित श्रीकांत शर्मा, ईसाई समाज के धर्मगुरु एलेक्स सेम, बोहरा समाज के धर्मगुरु आलिम साहब व बोहरा समाज की कमेटी के सचिव जोहर भाई, समाजसेवी राजकुमार कासलीवाल सहित गणमान्य नागरिकों एवं आम जनों को बूंदी महोत्सव के निमंत्रण पत्र एवं पोस्टर देकर उनसे महोत्सव में बूंदी की परंपरागत वेशभूषा में शिरकत करने का आग्रह किया।