राजस्थान

शिक्षक संघ के प्रदेश अभ्यास वर्ग, सालासर में किया बून्दी का प्रतिनिधित्व

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सालासर बालाजी, चूरू में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के दो दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग में बून्दी के शिक्षक संघ पदाधिकरी ने सहभागिता करते हुए राश्ट्रीय षिक्ष नीति सहित राष्ट्रीय विचार की शिक्षा में आवश्कता पर विचार विमर्श किया। अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अतिरिक्त महामंत्री नारायण लाल गुप्ता ने इंडिया नहीं भारत को समझने की आवश्यकता पर जोर देते हुए राष्ट्रीय विचार को शिक्षा में शामिल करने की आवश्यकता जताई। इन्होंने कहा कि वर्तमान मे वामपंथी विचार धारा द्वारा भारत के मूल विचार पर कड़ा प्रहार करते हुए समाज को तोड़ने के साथ ही आदिकाल से सनातन धर्म व संस्कृति की अच्छी बातों व महापुरूषों को विस्मृत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस विमर्श का विरोध करते हुए राष्ट्रीय विमर्श को जन जन तक पहुंचाना और भारत की एकता व अखंडता पर कार्य करने का कार्य संगठन के कार्यकर्ताओं का है। वर्ग को जयपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक माननीय बाबूलाल ने संबोधित किया। बूंदी जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य तुलसीराम नामा, संभाग संयुक्त मंत्री महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया, जिला मंत्री मुकेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव आदि मौजूद रहे।