’अवकाश के दिनों में भी पंजीयक कार्यालय खुलेंगे’
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पजीयन(Registered documents)कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2021 में 13 , 14 , 20 , 21 एवं 28 को अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक(District Registrar)एवं उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रहेंगे।
महानिरीक्षक पंजीयन सुखवीर सिंह ने निर्देश दिये है कि उक्त तिथियों पर परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक, पंजीयन अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करें।