ताजातरीनराजस्थान

मरम्मत व सौंदर्यकरण की बाट जोहती प्रकृति की गोद में स्थित तलवास की रतनसागर झील

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी जिले में अरावली पर्वत मालाओं के मध्य तलवास में स्थित रतनसागर झील सदैव पानी से भरी रहने वाली है। यहां पर जल, जंगल, पर्यावरण व पर्यटन स्थल का संगम है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य से जुड़ा हुआ यह स्थल महत्वपूर्ण है। रणथंभौर टाईगर रिजर्व, सवाई माधोपुर से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य को जोड़ने वाला क्षैत्र में रतनसागर झील मध्य में स्थित है।
  आगामी समय में बूंदी जिले का तलवास पर्यटन स्थलों में अति महत्वपूर्ण क्षैत्र होगा। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, विशाल जंगल, प्राकृतिक पानी के झरनें, स्टेट समय के पानी वाले टांके, पहाड़ों के मध्य रतनसागर झील, अजीतगढ़ किला, मन्दिर, ग्रामीण परिवेश, स्टेट समय की बावड़ियां ये सभी पर्यटकों को आकर्षित करने के मुख्य केंद्र बिन्दु रहेगें।
मूलचंद शर्मा तलवास समाजसेवी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के लिए तलवास एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन सकता है लेकिन स्थानीय स्थलों को विकसित करवाने हेतु लगातार मांग करने के उपरांत भी कोई ठोस कार्यवाही का अभाव रहा हैं।
 अत्याधिक वर्षा के कारण रतनसागर झील की सुरक्षा दीवार निर्माण तथा सौन्दर्य करण के प्रति जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को सकारात्मक सोच के आधार पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
रतनसागर झील की टूटी हुई सुरक्षा दीवार का निर्माण, झील की पाल पर अन्दर तक पक्की सड़क, झील की पाल पर अवशेष स्थान पर रेलिंग स्थापित, विद्युत व्यवस्था, शहीद स्मारक पर फव्वारा व्यवस्था, बैठने हेतु छोटी छोटी छतरियां, बेंचें, पीने हेतु पानी की व्यवस्था, गार्डन रूप में विकसित करना, बच्चों के लिए खेलकूद हेतु व्यवस्था, सुरक्षा दीवार की तरफ रेलिंग की स्थापना, पुरानी एक खंभे की छतरी की मरम्मत, रतनसागर झील के चारों तरफ वाहन चल सके इस हेतु सड़क मार्ग, रास्ते में प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण, झील के अन्दर मिट्टी के माउंट निर्माण, झील के मध्य जल महल का निर्माण, झील के अन्दर बोट व्यवस्था, जेतपुर तलवास सड़क मार्ग पर नर्सरी से पाल तक पक्की दीवार का निर्माण, घाटों का जीर्णोद्धार, झील की पाल पर स्टेट समय के निर्मित चबुतरो का जीर्णोद्धार, फ्लड लाइट की स्थापना, सुरक्षाकर्मी की तैनाती, शौचालय, मुत्रालय के सुव्यवस्थित व्यवस्था कार्य को प्राथमिकता प्रदान कर पर्यटन स्थल के रूप में तलवास बूंदी को विकसित करवाने हेतु जनप्रतिनिधियों, पर्यटन विभाग, विकास विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं राज्य सरकार को इस क्षैत्र में कार्यवाही करने की आवश्यकता दर्शायी गयी है।