खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन के तहत जीपीएस फाउंडेशन व केआरसी के तत्वावधान में प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रशिक्षण पूर्णता पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व सन्दर्भ सामग्री किट वितरित की

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> जल के महत्व व सदुपयोग करने के साथ ही जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति समुदाय की सक्रिय सहभागिता हेतु जल जीवन मिशन के तहत जीपीएस फाउंडेशन लखनऊ/ केआरसी के तत्वावधान में आयोजित4 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रतिभागियों को संदर्भ सामग्री किट व प्रमाण पत्र का वितरण राजेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री पीएचई, मुख्य प्रशिक्षक एचबी सिंह उत्तराखंड, रामजीशरण राय दतिया, वन्दना श्रीवास्तव निवाड़ी ने वितरित किए।

आयोजित प्रशिक्षण में जल समितियों को अधिकार सम्पन्न व संवेदनशील बनाने हेतु सहभागी पद्धति के माध्यम से चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने गांव में जाकर जल एवं स्वच्छता समितियों के पुनर्गठन उपरांत सक्रिय संचालन करेंगे साथ ही पेयजल के सदुपयोग व अपव्य्य के प्रति समुदाय को सचेत करने का प्रयास करेंगे और महिलाओं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति का प्रतिनिधत्व सुनिश्चित कराने के प्रयास करेंगे। उक्त बात जल जीवन मिशन के मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने कही।

प्रशिणार्थियों ने सहभागी प्रशिक्षण की सराहना करते हुए समय समय पर इस तरह के प्रभावी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की मंशा जाहिर की साथ ही प्रशिक्षण दल को गाँव मे आकर समुदाय को जागरूक करने की आवश्यकता जताई।

प्रशिक्षणार्थियों में सरपंच अगोरा हरीराम अहिरवार, रामलली अहिरवार, बाजनी सरपंच भूरी बानसिंह पाल, लांच, उचाड़, सिन्धवारी, सेमई, गढ़ी, कामद, परासरी, हतलव, गणेशखेड़ा, राजापुर, मकौनी, खैरी, धवारी आदि 13 ग्राम पंचायतों के 71 जल समिति सदस्य, सचिव व सरपंच, स्व सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण की संपन्नता पर प्रमाण पत्र व संदर्भ सामग्री किट प्रदान की गई।

प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक एच बी सिंह, रामजीशरण राय, वंदना श्रीवास्तव, पीएचई विभाग के जिला समन्वयक अजय सविता, ब्लॉक समन्वयक भावना कटारे, आशीष श्रीवास्तव, दुबेजी व जेपीएससी फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी संदीप शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह, संदीप वर्मा, विपिन शुक्ला, एसआर चतुर्वेदी, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, पीयूष राय, अभय दाँगी, रमेश अहिरवार, जितेन्द्र परमार, जयदीप सेंन आदि सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी केआरसी जल जीवन मिशन के मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने दी।