मतगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रेंडमाईजेशन संपन्न
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग की ओर से श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पीसी किशन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया की उपस्थिति में मतगणना कार्य में लगाये गये अधिकारियों, कर्मचारियों के रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर नीरज शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में गत रात्रि को संपन्न हुई रेंडमाईजेशन प्रक्रिया के माध्यम से 144 गणना अधिकारियों, गणना सहायको एवं माईक्रो आब्जर्वर का विधानसभावार आवंटन किया गया। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से मतो की गणना के लिए 54-54 अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किये गये है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 24 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 अधिकारी, कर्मचारी लगाये गये है।