ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कडी सुरक्षा निगरानी में रहेगा मतगणना केन्द्र

श्योपुर.Des/ @www.rubarunews.com>>श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में संपन्न होगी। इस दौरान न केवल मतगणना केन्द्र बल्कि 100 मीटर के आसपास का एरिया पुलिस की कडी सुरक्षा निगरानी में रहेगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मय अधिकारियों के तैनात किया गया है। अधिकारियों को विभिन्न चैकिंग प्वाइंट तथा प्रवेश स्थानो पर ड्यूटी का जिम्मा दिया गया है।
कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने आज मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना स्थल की सुरक्षा में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होने कहा कि बगैर अधिकृत परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में अन्दर प्रवेश नही करेंगा। सभी के मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस सहित गुटका, तम्बाकू, सिगरेट, बीडी, लाइटर, माचिस, स्याही वाले पेन आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगे। केवल मीडिया प्रतिनिधि मीडिया कक्ष तक अपने मोबाइल ले जा सकेंगे। प्रथम प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के दौरान अधिकृत परिचय पत्रधारी को प्रवेश पत्र दिया जायेगा। दूसरे प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सुरक्षा जांच होगी। निर्वाचन नियमो का उल्लंघन करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।