राजस्थान

राजीव गांधी शहरी ओलपिंक के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ Rajiv Gandhi Urban Olympics registration portal launched

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन का पोर्टल शुरू हो गया है। शुक्रवार को शासन सचिवालय जयपुर में युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ करते हुए चांदना ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की अभूतपूर्व सफलता के बाद शहरी ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।

राजीव गांधी शहरी ओलपिंक के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ Rajiv Gandhi Urban Olympics registration portal launched

जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि राज्य के सभी 240 शहरी निकायों में खेलों का आयोजन होगा। जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद, 194 नगर पालिकाएं शामिल है। 26 जनवरी 2023 से आयोजित होने वाले शहरी ओलंपिक में कबड्डी, वालबॉल, बॉस्केट बॉल, फुटबॉल एवं एथेलेटिक्स, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरूष एवं महिला वर्ग एवं खो-खो महिला वर्ग आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर होगा।