ताजातरीनराजस्थान

कजली तीज महोत्सव-2025 मेला मंच पर पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कजली तीज महोत्सव-2025 मेला मंच पर पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सांस्कृतिक पर्यटन प्रकोष्ठ भाजपा बूंदी भँवर त्रिभुवन सिंह हाड़ा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , ब्रह्मकुमारी प्रजापति बहिन आशा दीदी व अल्का दीदी रही l कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई  l अतिथियों के स्वागत की बेला में नगर परिषद सभापति व मेला संयोजक सरोज अग्रवाल, मेला समिति के सदस्य एवं समस्त पार्षद  गण तथा नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा मौजूद रहे l सभी अतिथियों का माला,शॉल व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजकुमार दाधीच ने किया l
पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी सास्कृतिक कार्यक्रम में उषा शर्मा बून्दी मांड़ गायिका द्वारा केसरिया बालम पधारो म्हारे देश, भगत जी कोटा द्वारा काली मैया, शिव अगोरी , कृष्ण रास झॉकी , गौतम परमार, बाड़मेर लंगा गायन-राजस्थानी लोक गीत, बाड़मेर भवाई नृत्य,  गिरीराज ढोली, बून्दी राजस्थानी लोक नृत्य, ममता देवी, छबड़ा, बारां चकरी नृत्य,किरण व किशनगढ़ चरी नृत्य, हरिशंकर नागर, करवर कच्ची घोड़ी नृत्य, निशा कालबेलिया जोधपुर कालबेलिया नृत्य, सोनिया सैनी डीग द्वारा मयूर नृत्य-फूलों की होली जैसे एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई जिससे तीज मेले के कार्यक्रमों में चार चांद लग गए l दर्शकों से पूरा पांडाल अंत तक भरा रहा l