खेलमध्य प्रदेशश्योपुर

दौड़ प्रतियोगिता आयोजित  race competition held

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मनकक्ष नोडल अधिकारी डॉ गायत्री मित्तल ने बताया कि आजकल के दौर में लोग भागे जा रहे पर कहां पे जाना यह पता नहीं, इस भागमभाग जिंदगी के चलते लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते, उलटा दुनिया भर की टेंशन में पड़ जाते हैं। जिससे बहुत सारी मानसिक समस्या बढ़ गई है जिसके चलते लोग बीमार होते जा रहे हैं इस बात का ध्यान रखते हुए आजादी के अमृत उत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने “स्वस्थ तन स्वस्थ मन “अभियान का आयोजन प्रति माह मई 2023 से सितंबर 2023 तक करने का निश्चय किया है। इसके प्रथम चरण में आज 21 मई 2023 को सुबह 6ः00 बजे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दौड़ प्रतियोगिता आयोजित  race competition held

प्रतियोगिता की शुरुआत मनोचिकित्सक डॉ गायत्री मित्तल, सरस्वती स्कूल प्रिंसिपल श्री सुभाष त्यागी, हॉकी स्पोर्ट्स कोच सचिन वशिष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर मेला ग्राउंड से किया और इसका संपन्न पीजी कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम रोहन प्रजापति, वर्षा प्रजापति और द्वितीय पुरस्कार लव और प्रिया को मिला वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम शिवम और चंचल रहे और दित्य मनोज तथा वर्षा रहे। वही नितेश, देव, अंकुश, पारस, शीतल, अनिरुद्ध, गुंजन, मुस्कान और तनु को भी सांत्वना पुरस्कार मिला। बाकी 100 से भी अधिक बच्चों को पेनपैड दिया गया और जलपान कराया गया। इस अवसर पर डॉ गजेंद्र धाकड़, डॉ गायत्री मित्तल, समाजसेवी ममता मित्तल, एमएम मित्तल, लक्ष्मण नरुका, गौतम प्रजापति, नरेश प्रजापति आदि लोग भी उपस्थित थे।