मध्य प्रदेशश्योपुर

गौरव दिवस पर जलेगे दीप, मनेगा उत्सव Lamps will be lit on Gaurav Diwas, celebration will be held

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>गौरव दिवस उत्सव 24 मई से 25 मई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम  25 मई को होगा, जिसमें केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्यमंत्री मप्र शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह वर्चुअली जुडेगे। विभिन्न शासकीय भवनों एवं चौराहों पर आकर्षक रोशनी की जायेगी तथा गौरव दिवस 25 मई के दिन शहरवासी दीप जलाकर उत्सव मनायेगे।
गौरव दिवस के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे तथा जिले की प्रतिभाओं सहित विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। जिला बनाओ आन्दोलन के शहीदो के परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
गौरव दिवस आयोजन के तहत 24 मई से कार्यक्रम प्रारंभ होगे एवं मुख्य कार्यक्रम 25 मई को होगा। जिसके तहत सांय 06 बजे से गणेश मंदिर से मैन बाजार होकर शोभायात्रा निकाली जायेगी शोभयात्रा में चीता मित्र शामिल होगे इसके अलावा सहरिया संस्कृतिक आधारित लोक नृतक दल भी शामिल रहेगे एवं मेला रंगमंच पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे। इसके साथ ही 24 से 25 मई तक शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी तथा शहर के पार्को में दीप जलाये जायेगे एवं शहीदो के स्मारको पर भी दीप जलाये जायेगे।

गौरव दिवस पर जलेगे दीप, मनेगा उत्सव Lamps will be lit on Gaurav Diwas, celebration will be held

कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में गौरव दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में डीएफओ कूनो पीके वर्मा, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोतहगी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, एसडीएम मनोज गढवाल, एसडीओपी राजू रजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्योपुर जिलें का गौरव दिवस जिला स्थापना की तिथि 25 मई को दृष्टिगत रखते हुए 24  मई से मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 25 मई को शाम 06 बजे से आयोजित शोभायात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।