TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेश

वन विहार में विश्व पैंगोलिन दिवस पर क्विज़ का आयोजन

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-विश्व पैंगोलिन दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में भ्रमण करने आये पर्यटकों के लिए स्नेक पार्क पर ‘On the spot’ क्विज़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 4 समूहों में लगभग 58 पर्यटकों ने भाग लिया। इस आयोजन में पर्यटकों से पैंगोलिन से सम्‍बन्धित प्रश्न पूछे गए जिन प्रतिभागियों ने सबसे ज्‍यादा सही उत्तर दिए उन्‍हें पुरस्कार दिया गया। इस क्विज द्वारा प्रतिभागियों को पैंगोलिन व उसकी पर्यावरण संरक्षण में उपयोगिता के विषय में जानकारी देकर पर्यटकों को जागरूक किया।