राजस्थान

फ्लेगशिप योजनाओं पर हुई प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता Quiz and debate competition on flagship schemes

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय बून्दी में सोमवार को एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगालवार को प्रश्नोत्तरी तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल की अध्यक्षता में किया गया। ‘राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ जनता का अधिकार है’ विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सरकार की योजनाओं के पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए।

फ्लेगशिप योजनाओं पर हुई प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता Quiz and debate competition on flagship schemes

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ओ.पी. शर्मा, सह आचार्य, वनस्पति शास्त्र रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किये गये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुफिया खानम, द्वितीय स्थान  भूमिका यादव एवं तृतीय स्थान कुशल पांचाल ने प्राप्त किया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ. पूजा सक्सैना, सह आचार्य भूगोल, डॉ. रोहिणी माहेश्वरी, सह आचार्य वनस्पति शास्त्र, डॉ. वंदना आकोदिया, सहा.आचार्य, रसायन शास्त्र रहीं। इस मौके पर पूर्व में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के परिणामों भी की गई। सोमवार को  आयोजित ‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं’ विषयक निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राममाला मीणा, द्वितीय स्थान पर रूपा गुर्जर एवं तृतीय स्थान पर प्रदीप गोचर रहे। कार्यक्रम में सभी समितियों के प्रभारी एवं संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रही।