मतदाता सूचियों का प्रकाशन, राजनैतिक दलो की बैठक आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विजयपुर के सभी 326 मतदान केन्द्रो सहित विधानसभा स्तर एवं जिला स्तर पर आज मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी गई तथा मतदाता सूचियां प्रदाय की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गढवाल, भाजपा से दिनेश दुबोलिया, कांग्रेस से सखावत खान, इलेक्शन सुपरवाईजर लोकेन्द्र यादव, सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद अखलाक आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 नवंबर को मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है तथा 12 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे 18 वर्ष की आयुवर्ग के युवाओ के नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु अपने-अपने दलो के बीएलए के माध्यम से बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जा रही है। उक्त दिनांक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालो के नाम मतदाता सूची में जोडे जायेगे। इसके अलावा नाम जोडने के लिए विशेष कैम्प भी आयोजित किये जायेगे। यह कैम्प 30 नवंबर एवं 08 दिसंबर को आयोजित होगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर को किया जायेगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को होगा।