खबरदतियामध्य प्रदेश

प्रभारी कलेक्टर श्री भार्गव ने जन सुनवाई में सुनीं लोगों की समस्यायें Collector in-charge Shri Bhargava heard the problems of the people in the public hearing.

दतिया >> राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आज प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उनकी निराकरण की कार्यवाही की l इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए जन सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 90 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।l इस दौरान एसडीएम भांडेर इकबाल मोहम्मद, एसीईओ धनंजय मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी एसएस सिसोदिया, कलेक्टर स्टेनो श्रीनाथ पटेरिया , मुकीम सहित जिला के आला अधिकारी रहे मौजूद ll