ताजातरीनराजस्थान

भारत विकास परिषद का प्रांतीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत विकास परिषद् राजस्थान दक्षिण पूर्व हाड़ौती प्रांत की ओर से भवानी मंडी में प्रांतीय उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें भारत विकास परिषद् नवोदय शाखा, बूंदी को सत्र 2024-25 में भारत को जानो प्रतियोगिता, निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर, मोतीया बिंद आपरेशन, अभिरुचि शिविर आयोजन तथा अन्य किए गए प्रमुख सेवा कार्यों के लिए प्रांत की श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। शाखा सदस्य मुरली मनोहर माथुर, महेन्द्र सिंह शक्तावत को श्रेष्ठ कार्यकर्ता पुरस्कार जिला प्रभारी प्रदीप माथुर को प्रांत के श्रेष्ठ जिला प्रभारी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रवक्ता आलोक नाटेकर ने बताया की शाखा अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता ने शाखा द्वारा वर्ष भर किए गए सेवा कार्यों का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया। समारोह में बूंदी जिला प्रभारी प्रदीप माधुर, छोटे लाल गुप्ता, राजीव पावा एवं नितिन गोयल ने उपस्थित होकर शाखा का प्रतिनिधित्व किया।