मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना सर्वोच्च प्राथमिकता डॉ. सामर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने उप स्वास्थ्य केंद्र हटीपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, साफ-सफाई व्यवस्था, दवा वितरण प्रणाली, स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर, मरीज पंजीकरण रजिस्टर सहित रिकॉर्ड की गहन जांच की।डॉ. सामर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों की प्रगति की जानकारी ली तथा टोबेको फ्री यूथ कैंपेन, निक्षय पोषण योजना, माँ योजना और अन्य विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम में मौसमी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को गांव-गांव जाकर जनजागरूकता बढ़ानी चाहिए ताकि लोग समय पर उपचार और बचाव उपाय अपना सकें।
सीएमएचओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखना प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्टाफ को रोगियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
डॉ. सामर ने कहा कि जनता का विश्वास तभी मजबूत होगा जब हमारे स्वास्थ्य संस्थान सेवाओं में पारदर्शिता और जिम्मेदारी का परिचय देंगे। हर मरीज को सम्मानपूर्वक और प्रभावी उपचार मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार बिंदुओं पर चर्चा की और स्टाफ को टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नियमित निरीक्षणों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाना है। इस मौके पर एडिशनल सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा सहित संबंधित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
