राजस्थान

प्रोफेसर चौहान हुए शब्द सारथी सम्मान से सम्मानित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय बूंदी में कार्यरत राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) राजेश कुमार चौहान को पुस्तकों के लेखन हेतु शब्द सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। साहित्य अध्यात्म एवं जीवन मूल्यों को समर्पित संस्थान अनुराधा प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी सम्मान समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) राजेश कुमार चौहान को यह सम्मान प्रदान किया गया। अनुराधा प्रकाशन भारत के विभिन्न राज्यों से साहित्य एवं भाषा के प्रति समर्पित लेखकों का इस सम्मान हेतु चयन किया गया था। प्रोफेसर चौहान को अपनी 17 पुस्तकों के लेखन एवं लेखन के प्रति समर्पण भाव के कारण प्रदान किया गया है। पूर्व में भी प्रोफेसर चौहान को 02 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

महाविद्यालय बून्दी में किया अभिनन्दन

प्रोफेसर चौहान के शब्द सारथी सम्मान प्राप्त करने महाविद्यालय के वाचनालय कक्ष में प्रोफेसर महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रोफेसर चौहान को माला व शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा, डॉ. आशीष श्रृंगी, डॉ. संजय भल्ला, डॉ. भारतेन्दु गौतम, डॉ. संत कुमार मीणा, मनोज कुमार टटवाल,  दिनेश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार माली व नरेश कुमावत मौजूद रहे।