चार दिवसीय श्री मांधाता प्राकट्य महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन
बूंदी.KrishnatkantRathore/ @www.rubarunews.com>>1 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित होने वाले मांधाता बालाजी को लेकर बुधवार को मंशापूर्ण गणेश मंदिर पर विधिवत रूप से गणेश जी महाराज को निमंत्रण देकर पोस्टर का विमोचन किया गया।
संयोजक हर्षवर्धन भटनागर ने बताया कि 1 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे अखंड रामायण पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा । 2 जनवरी को टाइगर हिल पर रामायण जी की पूर्णाहुति और कन्या भोज दोपहर 2ः00 बजे होगा । 3 जनवरी को जेट सागर तलहटी पर श्रमदान और 4 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे भाव चोला दर्शन दोपहर 2ः00 बजे भजन संध्या सम्मान समारोह और सांय 6ः00 बजे महा आरती और भव्य आतिशबाजी के साथ में लेकर समापन होगा।
मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि पोस्टर विमोचन के दौरान संरक्षक पूर्व सभापति महावीर मोदी, विजयंत सिंह आमेरा ,राजकुमार श्रंगी ,सुनील हाडोती ,अशोक शर्मा, मोजी नुवाल ,महावीर जैन ,जसविंदर सिंह, राजेश शेरगड़िया, संदीप श्रंगी, सर्वदमन शर्मा, नितेश शर्मा, महेश शर्मा, मुकुट शर्मा, राजेश खोईवाल, गौरव वर्मा, लोकेश सुमन ,स्वप्नेश शर्मा, मनीष सिसोदिया, करण शंकर सैनी, गौरव भटनागर ,अशोक शेरगड़िया ,सूरज राठौर ,रोहित बैरागी, अनिल चतुर्वेदी ,मनमोहन अजमेरा सहित मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे।